दिल्ली में प्रदूषण की वजह से बढ़ रहा है कोरोना - केजरीवाल

नई दिल्ली, 13 नवंबर - प्रदूषण के मुद्दे पर प्रेस से बात करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “पिछले 10-12 साल से हर साल अक्टूबर और नवंबर में पराली जलने की वजह से पूरा उत्तर भारत परेशान रहता है। इस बारे में अब तक कोई ठोक काम नहीं किया गया था, हर साल बस इस समय शोर होता है, राजनीति होती है।” सीएम केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली के 24 गांव में बायो-डिकम्पोज़र को छिड़कने के 20 दिन बाद वै​ज्ञानिकों का कहना है कि 70-95% तक डंठल गल चुका था, इससे किसान बहुत खुश हैं। अब समाधान तो निकल गया है, अब बारी सरकारों की है, क्या वो इसको लागू करेंगी?”सीएम ने आगे कहा, “अभी दिल्ली में कोरोना बढ़ रहा है और इसका सबसे बड़ा कारण प्रदूषण है। दिल्ली के लोगों ने पिछले महीने तक कोरोना पर काबू पा लिया था।”