लुधियाना में कोरोना के 105 नए मामले, सात मरीजों ने तोड़ा दम

लुधियाना,17 नवंबर - (सलेमपुरी) - पंजाब में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के चलते लुधियाना में प्रतिदिन बड़ी संख्या में प्रभावित मरीजों  का सामने आना लगातार जारी है। इस वायरस से दम तोड़ने वाले पीड़ित मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण लोगों में इस महामारी को लेकर सहम का माहौल पैदा हो गया है। सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा ने जानकारी देते बताया कि लुधियाना में आज कोरोना से प्रभावित 105 नए मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 92 मरीज जिला लुधियाना और 13 मरीज लुधियाना से बाहर के जिलों और राज्यों के साथ संबंधित हैं। उन्होंने आगे बताया कि बदकिसमती के साथ लुधियाना में कोरोना से प्रभावित मरीजों में से आज सात मरीजों की मौत हो गई, जिसमें तीन मृतक मरीज जिला लुधियाना और 1-1 मृतक मरीज जिला बठिंडा, बरनाला, होशियारपुर और फिरोज़पुर के साथ संबंधित था। उन्होंने बताया कि जिला लुधियाना के साथ संबंधित जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें 73 वर्षीय मृतक महिला निवासी किचलू नगर और 64 वर्षीय मृतक मरीज निवासी गांव माजरी के नज़दीक खन्ना के इलावा 26 वर्षीय एक नौजवान मरीज भी शामिल है।