पंजाब कैबिनेट का अहम फैसला - गलवान के शहीद जवानों के भाइयों को मिलेगी नौकरी

चंडीगढ़,18 नवंबर - पंजाब कैबिनेट ने गलवान घाटी के तीन अविवाहित जवानों की मौत के बाद किसी विवाहित रिश्तेदार को नौकरी देने के लिए नियमों में संशोधन करते हुए तीनों जवानों के विवाहित बहन-भाइयों को स्टेट सर्विसिज में नौकरी देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब कैबिनेट ने यह फैसला सिपाही गुरतेज सिंह, सिपाही गुरबिन्दर सिंह और लांस नायक सलीम खान द्वारा देश के लिए दी कुर्बानी के सम्मान के तौर पर लिया गया है। मुख्यमंत्री के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार द्वारा तीनों जवानों के भाइयों को नौकरी दी जायेगी। बता दें कि मौजूदा नियमों के मुताबिक सिर्फ निर्भर पारिवारिक मैंबर या लड़ाई के दौरान मारे जाने वाले पर निर्भर मैंबर या बच्चे ही नौकरी के योग्य होते हैं परन्तु इन तीनों जवानों के मामले में कोई भी निर्भर पारिवारिक मैंबर नहीं था। इसलिए सरकार ने उनके विवाहित भाइयों को नौकरी देने का फैसला किया।