कोविड-19 का डाटा निजी अस्पताल तुरंत प्रशासन को मुहैया करवायें - डिप्टी कमिश्नर 

अमृतसर,18 नवम्बर - (हरमिन्दर सिंह) - कोविड-19 की दूसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए डिप्टी कमिश्नर स: गुरपीत सिंह खैहरा द्वारा स्थानीय बचत भवन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और निजी अस्पतालों के डाक्टरों के साथ एक अहम मीटिंग की, जिसमें कोविड-19 की दूसरी लहर के साथ निपटने को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। मीटिंग को संबोधन करते हुए स: खैहरा ने कहा कि पेशावर डाक्टरों द्वारा सर्दी के मौसम में कोविड की दूसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है, इस आशंका को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अपनी तैयारियां शुरू कर दीं गई हैं और बुनियादी ढांचे को और विकसित किया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए है कि कोरोना महामारी के दौरान स्थापित किये गए बुनियादी ढांचे, कंट्रोल रूम, कोविड केंद्र, एंबुलेंस आदि का दोबारा निरीक्षण करने पर अगर कोई कमी पाई जाती है तो तुरंत उसे दूर किया जाये।