हिमाचल सरकार कोरोना के रोगियों की पहचान करने के लिए करेगी डोर-टू-डोर सर्वेक्षण 

शिमला, 22 नवंबर - हिमाचल प्रदेश सरकार 25 नवंबर से 27 दिसंबर के बीच कोरोना, तपेदिक, कुष्ठ, शूगर और उच्च रक्तचाप के रोगियों की पहचान करने के लिए डोर-टू-डोर सर्वेक्षण करेगी। सरकार ने इसके लिए 8,000 टीमों का गठन किया गया है। हर टीम में 2 सदस्य होंगे। इस दौरान टीमें घर-घर जाकर कोरोना मरीजों की पहचान करेंगी। अभियान का शुभारंभ 24 नवंबर को शिमला के रिज मैदान से होगा।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।