दसवीं-बारहवीं के श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा फीस और परीक्षा फार्म जमा करवाने का शेड्यूल जारी

एसएएस नगर, 23 नवंबर - (तरविन्दर सिंह बैनीपाल) - पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2021 में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं में दसवीं और बारहवीं श्रेणी के रेगुलर और ओपन स्कूल प्रणाली के अधीन परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा फीस और परीक्षा फार्म जमा करवाने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शिक्षा बोर्ड के कंट्रोलर परीक्षाएं श्री जेआर महरोक द्वारा जारी सूचना के अनुसार वार्षिक परीक्षाओं के लिए दसवीं श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए 800 रुपए और बारहवीं श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए 1200 रुपए प्रति परीक्षार्थी फ़ीस निर्धारित की गई है। दसवीं श्रेणी के परीक्षार्थियों को प्रयोगी विषय के लिए 100 रुपए और अतिरिक्त विषय के लिए 350 रुपए प्रति विषय फ़ीस भरनी होगी। इसी तरह बारहवीं श्रेणी के परीक्षार्थियों को 150 रुपए प्रति प्रयोगी विषय और 350 रुपए प्रति अतिरिक्त विषय फ़ीस भरनी होगी। वार्षिक परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा फार्म भरने और फीस जमा करवाने को लेकर संपूर्ण जानकारी स्कूलों की लॉग-इन-आईडी के साथ-साथ बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर भी उपलब्ध करवा दी गई है।