हरियाणा में शादी समारोह और सामूहिक आयोजनों में 100 लोग हो सकेंगे शामिल

चण्डीगढ़, 24 नवंबर - कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार ने विवाह समागमों में मिली छूट को वापस लेते हुए आज इस संबंधी नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गुरूग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, रोहतक, पानीपत और हिसार जिलों में विवाह समागमों के दौरान हाल में 50 और खुली जगह पर 100 लोग इकठ्ठा हो सकते हैं। वहीं बाकी जिलों में सरकार ने विवाह समागमों के दौरान हाल में 100 और खुली जगह पर 200 लोगों के जलसे को मंजूरी दी है।