रूस का दावा - कोरोना के विरुद्ध वैक्सीन है 95 प्रतिशत प्रभावी

नई दिल्ली, 24 नवंबर - रूसी वैक्सीन स्पूतनिक 'वी' के लिए दावा किया गया है कि यह वैक्सीन कोरोना वायरस पर 95 प्रतिशत तक प्रभावी है। क्लीनिकल ट्रायल डाटा के दूसरे अंतरिम विश्लेषण में यह परीक्षण किया गया है कि पहली ख़ुराक के 28 दिनों के बाद स्पूतनिक 'वी' वैक्सीन द्वारा 91.4 प्रतिशत प्रभाव नज़र आया। रूस की राजधानी मॉस्को में स्थित गमले नेशनल सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी ने दावा किया है कि पहली ख़ुराक के 42 दिनों के बाद टीकाकरण का प्रभाव 95 प्रतिशत है।