ओमान में फंसी लड़कियों की वतन वापसी के लिए औजला ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र 

अमृतसर, 24 नवंबर - (सुरिन्दरपाल सिंह वरपाल) - अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर को एक पत्र लिखकर ओमान में फंसी बेसहारा और मजबूर महिलाओं की तरफ ध्यान दिलाते हुए बताया कि घर से रोज़ी-रोटी की तलाश में गई यह लड़कियां और महिलाएं शारीरिक और मानसिक अत्याचार का शिकार हो रही हैं। अपने पत्र में लिखा कि उन्होंने इससे पहले 9 जून, 15 जून, 22 अक्तूबर को ई-मेल और पत्र लिखकर इस गंभीर मामले के हल के लिए कदम उठाने और इन मजबूर महिलाओं को भारत वापस लाने के लिए अपील की थी परन्तु भारत सरकार के नकारात्मक रवैये के कारण इस समस्या का कोई हल नहीं निकाला जा सका। औजला ने कहा कि सरबत का भला ट्रस्ट के एमडी एसपी सिंह ओबराए द्वारा सरकार को विश्वास दिलाया गया है कि वह इन लड़कियों की वतन वापसी के लिए सारा खर्चा उठाने को तैयार हैं परन्तु भारत सरकार की कोशिशों के बिना यह संभव नहीं हो सकता।