किसान आंदोलन को रोकने के लिए कोरोना हथियार का प्रयोग कर रही मोदी सरकार - अगौल

नाभा, 25 नवंबर - (कर्मजीत सिंह) - भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के सूबा जनरल सचिव ओंकार सिंह अगौल ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते कहा कि पंजाब के किसानों ने 24 नवंबर से ही दिल्ली को कूच करना आरंभ कर दिया है और लाखों किसान खबर छपने तक अपने-अपने गांवों से ट्रैक्टर -ट्रालियों में लंगर-पानी, राशन आदि लेकर दिल्ली की तरफ कूच कर चुके होंगे। उन्होंने कहा कि किसानों ने दिल्ली सरकार की नींद हराम कर दी है और सरकार कोरोना महामारी को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करके दिल्ली में किसानों का प्रवेश बंद करने और हरियाणा की भाजपा नीत खट्टर सरकार बार्डर सील करके रोकने की ताक में है परन्तु किसान सरकार के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने भाजपा को सवाल करते कहा कि बिहार विधानसभा चुआव, हरियाणा की उपचुनाव और राजस्थान में विधायक खरीदने के समय पर भाजपाईओं को इकठ्ठा करने और बड़ी जनतक रैलियां करने के समय तो कोरोना इनको नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन और कर्फ्यू जनतक मुद्दों को खत्म करने या ध्यान को बंटाना भाजपा की फितरत है, जिसे लोग अच्छी तरह समझ चुके हैं।