लुधियाना में कोरोना के 105 नए मामले, चार मरीजों ने तोड़ा दम 

लुधियाना, 29 नवंबर - {सलेमपुरी} - पंजाब में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते लुधियाना में प्रतिदिन बड़ी संख्या में प्रभावित मरीजों का सामने आना लगातार जारी है और पिछले कई दिनों से कोरोना का कहर रुकने की बजाय दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, लुधियाना में आज कोरोना से प्रभावित 105 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें लुधियाना के साथ संबंधित 92 मामले और लुधियाना से बाहर के जिलों और राज्यों के साथ संबंधित 13 मामले शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार,  लुधियाना में आज कोरोना से प्रभावित मरीजों में से चार मरीजों की मौत हो गई है, जिनमें एक मृतक जिला जालंधर और एक मृतक मरीज जम्मू कश्मीर राज्य के साथ संबंधित है।