केंद्र विरुद्ध मोर्चा खोलेगी कांग्रेस, 14 दिसंबर को शंभू बॉर्डर पर दिया जायेगा धरना

चंडीगढ़, 11 दिसंबर - पंजाब कांग्रेस भवन में कांग्रेसी विधायकों और वर्करों के साथ बैठक के बाद पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र द्वारा लाए काले कृषि कानून के खिलाफ 14 दिसंबर को पंजाब कांग्रेस की तरफ से प्रातःकाल 11 से 3 बजे तक शंभू बॉर्डर पर धरना दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसी दिन बड़ी रैली और धरने-प्रदर्शनों की तारीख़ और जगह भी ऐलानी जायेगी। जाखड़ ने बताया कि शंभू बॉर्डर में दिए जाने वाले धरने में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह शामिल नहीं होंगे।