सेक्टर गुरदासपुर की अंतरराष्ट्रीय सीमा में दो बार घुसा पाक ड्रोन

कलानौर, 24 दिसंबर - (पुरेवाल) - जैसे-जैसे सर्दी का मौसम आना शुरू हुआ है उसी तरह ही पाक की तरफ से अपनी तस्करी की वारदातों को अंजाम देने संबंधी भद्दी हरकतों शुरू कर दीं हैं और पिछले कुछ समय में पाक की ओर से भारत में ड्रोन आने की दर्जन के करीब घटनाएं सामने आ चुकी हैं, बीती रात भी सेक्टर गुरदासपुर की अंतरराष्ट्रीय सीमा के नज़दीक बीएसएफ की दो पोस्टों पर पाक ड्रोन को देखा गया। पाक ड्रोन की इन पोस्टों पर यह तीसरी घटना है इससे पहले इसी महीने के पहले सप्ताह भी पाक ड्रोन भारत में घुसा था और बीएसएफ की तरफ से फायरिंग करने के उपरांत ड्रोन वापस लौट गया। बता दें कि इस क्षेत्र में पाक की तरफ से हेरोइन तस्करी की वारदातों को अंजाम दिया जाता रहा है और इस इलाके में आज घनी धुंध के दौरान भी पाक का ड्रोन भारत में घुसा। सुरक्षा के मद्देनज़र पंजाब पुलिस और बीएसएफ की तरफ से सीमा क्षेत्र में नाकेबंदी करके जांच की जा रही है।