आंदोलनकारी किसानों ने 29 दिसंबर को वार्ता का दिया प्रस्ताव, अब सरकार के हाथ में फैसला


नई दिल्ली,26 दिसंबर केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर पिछले एक महीने से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सरकार को 29 दिसंबर को अगले दौर की वार्ता का प्रस्ताव दिया है। किसान संगठनों की बैठक के बाद योगेंद्र यादव ने इसका ऐलान किया है।
स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने का तौर-तरीका और एमएसपी पर कानूनी गारंटी प्रदान करने के लिए कानून लाने का तंत्र और प्रक्रिया वार्ता के लिए हमारे एजेंडे में पहले दो बिंदु हैं।