कृषि कानून के खिलाफ धरने में शामिल सीनियर एडवोकेट ने निगली सल्फास, मौत 

जलालाबाद, 27 दिसंबर - (करण चुचरा) - कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसानों में शामिल जलालाबाद बार एसोसिएशन के मैंबर और सीनियर वकील अमरजीत सिंह राय द्वारा घोड़ी बार्डर और सलफास निगलकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। अमरजीत सिंह ने एक चिट्ठी और सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें कृषि कानूनों को रद्द न किये जाने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेवार बताया है। 27 दिसंबर सुबह करीब 9 बजे सलफास निगल ली। हालत बिगड़ती देख किसानों द्वारा उन्हें तुरंत रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।