एक ओंकार और खंडे के निशान वाला शॉल लेने के मामले में सिद्धू ने मांगी माफी

चंडीगढ़, 30 दिसंबर - कांग्रेसी विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक ओंकार और खंडे के निशान वाला शॉल अपने पर लेने के मामले में सिक्ख जगत से माफी मांगी है। सिद्धू ने इस संबंधी आज प्रातःकाल ट्वीट किया और लिखा कि श्री अकाल तख़्त साहिब सर्वोच्च  है और यदि मैंने अनजाने में सिक्खों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं माफी मांगी है। उल्लेखनीय है कि बीते दिन श्री अकाल तख़्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने यह शॉल लेने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू को सिक्ख जगत से तुरंत माफी मांगने के लिए कहा था।