कोरोना को लेकर पंजाब सरकार ने नए दिशा-निर्देश किये जारी

चंडीगढ़, 30 दिसंबर - कोरोना को लेकर आज पंजाब सरकार द्वारा नए दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं। कोरोना के घटते मामलों को देखते पंजाब सरकार ने राज्य में 1 जनवरी 2021 से नाइट कर्फ्यू को हटाने का फैसला किया है। इसके साथ ही पंजाब सरकार ने राज्य में विवाह और अन्य समागमों में शामिल होने को लेकर ढील दी है। सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक विवाह और अन्य समागमों में 200 से लेकर 500 तक लोग शामिल हो सकते हैं परन्तु इस दौरान लोगों के लिए कम-से-कम 6 फुट की दूरी बनाकर रखना अनिवार्य होगा। साथ ही अपनी और दूसरों की सुरक्षा के मद्देनज़र प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क पहनना भी अनिवार्य होगा।