नाभा में किसान संगठनों ने निकाला विशाल रोष मार्च 

नाभा, 06 जनवरी - (कर्मजीत सिंह) - कृषि कानूनों के विरुद्ध संघर्ष कर रहे किसान संगठनों के ऐलान पर आज नाभा में कृषि और किसान विकास फ्रंट और भारतीय किसान यूनियन डकौंदा द्वारा रोष मार्च निकाला गया। इस मौके पर नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार की तरफ से किसानों के साथ बैठक करके सिर्फ समय गुजारा जा रहा है ताकि किसान और आम लोग दिल्ली से वापस चले जाये। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अलग-अलग ढंग से किसानों को गुमराह कर रही है। किसानों को आतंकवादी और दिल्ली में पिकनिक मनाने आए जैसे बयान भाजपा सरकार के नेताओं की तरफ से दिए जा रहे हैं जोकि उनकी घटिया सोच को बयान करते हैं। यह नेता लोकतंत्र का मज़ाक उड़ाकर अपनी ओछी सोच के साथ समाज को कॉर्पोरेट के हवाले करना चाहते हैं जिससे हमारे भोजन पर कब्जा मुनाफे की नीति के अनुसार, लोगों की लूट की जा सके। इस रोष मार्च की शुरुआत पटियाला गेट से की गई। इसके साथ ही इस मौके आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।