सर्दी-खांसी भी पोलियो के लक्षण

पोलियो रोग विशेषज्ञों के अनुसार पोलियो के नब्बे फीसदी मामलों में इसकी शुरूआत साधारण सर्दी खांसी से ही होती है। इसीलिए जब बच्चा हमेशा सर्दी व बुखार से पीड़ित हो, तब इसकी जांच भी करा लेनी चाहिए। विशेषज्ञों का मानना है कि देश में मिले पोलियो के अनेक रोगियों में सर्दी-खांसी के प्रति लापरवाही मानी जाती है। ऐसा करना बच्चों को पोलियोग्रस्त करना भी हो सकता है।