बदायूं केस: राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने दिया अजीबोगरीब बयान

नई दिल्ली, 07 जनवरी - उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में निर्भया सामूहिक दुष्कर्म जैसी वारदात के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि अगर महिला शाम को अकेले बाहर नहीं जाती, तो ये घटना नहीं हुई होती। देवी ने कहा, “किसी महिला को किसी के प्रभाव में बेसमय बाहर नहीं जाना चाहिए। मुझे लगता है कि अगर वह शाम को बाहर नहीं गई होती, या उसके साथ परिवार का कोई सदस्य होता, तो इसे रोका जा सकता था।” बता दें कि बदायूं में 3 जनवरी को एक महिला की कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी।