सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को पूछा - होल्ड पर रखें कृषि कानून या हम लगाएंगें रोक

नई दिल्ली, 11 जनवरी - कृषि कानूनों पर आखिर कड़ा रुख अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा है कि इन कानूनों को पहले होल्ड पर रखें, नहीं तो सुप्रीम कोर्ट इन कानूनों पर रोक लगा देगा। चीफ जस्टिस एसए बोबड़े की अध्यक्षता वाले तीन जजों के बैंच ने कृषि कानूनों और दिल्ली की सरहदों पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर चल रही सुनवाई के दौरान केंद्र के साथ नाराज़गी जताते हुए कहा कि जैसे किसानों ने आंदोलन को संभाला है, उससे बहुत निराश है। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा,''कुछ लोगों ने खुदकुशी की है, बुज़ुर्ग और महिलाएं आंदोलन का हिस्सा हैं। क्या हो रहा है? एक भी याचिका दायर नहीं की गई है, जिसमें कहा जाये कि कृषि कानून अच्छे हैं। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने आगे कहा कि हम सीधा यह सोच रहे हैं कि हम कृषि कानूनों को होल्ड पर रख दें जब तक समिति अपनी रिपोर्ट न दे दे। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम प्रदर्शन के विरुद्ध नहीं हैं। विरोध जारी रह सकता है परन्तु सवाल यह है कि क्या विरोध इसी जगह पर होना चाहिए?