किसान महापंचायत में तोड़फोड़ करने के आरोप में 900 लोगों पर मामला दर्ज 

करनाल,11 जनवरी - ( गुरमीत सिंह सग्गू) - पुलिस ने भाजपा की तरफ से गांव कैमला में रविवार को आयोजित की गई किसान महापंचायत में तोड़फोड़ करने के आरोप में 900 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें भारतीय किसान यूनियन प्रधान स. गुरनाम सिंह चढूनी समेत 71 लोगों को नामज़द किया गया है। बता दें कि उक्त किसान महापंचायत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत भाजपा के प्रांतीय प्रधान ओम प्रकाश धनखड़ और अन्य कई मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने शामिल होना था परन्तु किसानों की तरफ से काली झंडियां लेकर किये गए ज़ोरदार प्रदर्शन और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हेलिकॉप्टर को उतारने के लिए बनाए गए हेलीपैड तक को तोड़ देने के कारण मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके थे और प्रदर्शनकारियों के पंडाल में भी पहुंच जाने के बाद भाजपा नेता और मंत्रियों समेत पंडाल में बैठे लोग भी वहां से खिसक गए थे।