किसानों की सुरक्षा के लिए सब कुछ करेगी पंजाब सरकार - पंजाब मंत्रिमंडल

चंडीगढ़,14 जनवरी - आज पंजाब मंत्रिमंडल की अहम बैठक हुई। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह सहित सभी कैबिनेट मंत्रियों की तरफ से किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि भेंट की गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने ज़ोर दिया कि केंद्र के काले कानूनों को रद्द किये बिना कुछ भी काम नहीं आएगा। यह किसान, देश, खाद्य सुरक्षा कानून है, जो मौजूदा संकट को हल नहीं करते। पंजाब की कैप्टन सरकार ने दृढ़ता के साथ कहा कि वह किसानों के समर्थन में खड़े हैं। कैबिनेट ने प्रस्ताव पास किया कि एमएसपी को कानूनी अधिकार बनाया जाये।