राम मंदिर के लिए राष्ट्रपति कोविंद ने दान किये 5 लाख रुपये

नई दिल्ली,15 जनवरी - उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में राम जन्मभूमि में राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की शुक्रवार को शुरुआत हुई। इस अभियान में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पांच लाख रुपये का दान दिया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज और विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इस दौरान राम मंदिर के लिए राष्ट्रपति से 5 लाख रुपये का अनुदान मिला।