भारत में दर्ज हुए 15,158 नए कोरोना केस, 175 की मौत

नई दिल्ली, 16 जनवरी - देश में आज कोरोना वैक्‍सीन के सबसे बड़े अभियान की शुरुआत होने जा रही है. कोरोना वैक्‍सीन के टीकाकरण के बावजूद भी कोरोना का खतरा अभी जारी है. कोरोना टीकाकरण के पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को ही वैक्‍सीन लगाई जाएगी. ऐसे में अभी भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा. बता दें कि कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 करोड़ 5 लाख 42 हजार 841 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 15,158 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 175 लोगों की मौत हुई है.