गुरूहरसहाए के स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीन लगाने से किया इंकार 

गुरूहरसहाए,16 जनवरी - (कपिल कंधारी) - आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से कोरोना टीकाकरण मुहिम की शुरुआत की गई। सरकार की तरफ से कोरोना महामारी के दौरान योद्धा की तरह आगे आकर अपनी जान की परवाह न करते लोगों की सेवा करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को सबसे पहले यह कोरोना टीका लगाने की हिदायत की गई परन्तु इसके विपरीत गुरू हरसहाए में सिविल अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की तरफ से यह टीका लगाने से साफ इन्कार कर दिया गया। इस संबंधी जानकारी देते सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ. बलवीर कुमार ने बताया कि कल गुरू हरसहाए के सिविल अस्पताल में तैनात कर्मचारियों की तरफ से उनको लिखित रूप में कहा गया कि वह यह वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, जिसके चलते उनकी तरफ से इस संबंधी फिरोज़पुर के सिविल सर्जन को सूचित किया गया, जिसके बाद आज गुरूहरसहाए के सिविल अस्पताल में पहुंचे सिविल सर्जन मैडम राजिन्दर राज ने कर्मचारियों से कहा कि वह यह कोरोना वैक्सीन लगाएं परन्तु कर्मचारियों की तरफ से मैडम सिविल सर्जन को भी मना कर दिया कि वह यह वैक्सीन नहीं लगवाएंगे।