बीकेयू उगराहां द्वारा 19 को विश्व व्यापार संगठन और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पुतले फूंकने का ऐलान

बुढलाडा,16 जनवरी - (स्वर्ण सिंह राही) - अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की तरफ से कृषि कानूनों के पक्ष में दिए बयान को लेकर तीखा प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते भारतीय किसान यूनियन एकता (उगराहां) ने ऐलान किया है कि 19 जनवरी को दिल्ली मोर्चे समेत पंजाब भर में विश्व व्यापार संगठन और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष संस्थाओं के पुतले फूंके जाएंगे। यूनियन के प्रदेश प्रधान जोगिन्द्र सिंह उगराहां और प्रदेश सचिव शिंगारा सिंह मान द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की तरफ से दिया गया बयान मोदी हकूमत को साम्राज्यवादियों द्वारा दिया गया प्रोत्साहन है। इसलिए इन संस्थाओं को भी किसान रोष के निशाने पर रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि आईएमएफ (अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष) द्वारा की जा रही कृषि कानूनों की वकालत बता रही है कि इन कानूनों के पीछे सिर्फ अम्बानी और अडानी जैसे देश के कॉर्पोरेट घराने ही नहीं बल्कि विश्व की साम्राज्यवादी वित्तीय संस्थाएं भी खड़ी हैं।