सनसनीखेज खुलासा, किसानों ने पकड़ा एक संदिग्ध, बताया आंदोलन में गोली चलाने की थी योजना

नई दिल्ली, 22 जनवरी (उपमा डागा पारथ):  किसान नेताओं ने सिंघु बार्डर पर एक बड़ी साज़िश को नाकाम करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर एक बड़ी साज़िश को नाकाम कर दिया है। पकड़े गए व्यक्ति से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 किसान नेताओं की हत्या करने की योजना थी।  संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा देर रात्रि लगभग 10:45 बजे की गई प्रैस कान्फ्रैंस में उक्त शख्स को मीडिया के सामने पेश कर खुलासा किया गया, जिसके अनुसार  इनका 10 व्यक्तियों का ग्रुप था, जिनमें 2 लड़कियां भी शामिल थीं। बनाई गई योजना के तहत 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली से पूर्व 3 लोग हवा में फायरिंग करेंगे व बाकी 7 लोगों में शामिल होकर इन नेताओं पर निशाना बनाएंगे। पूरी योजना का मकसद रैली को आगे बढ़ने से रोकना था। जगजीत सिंह, मनजीत सिंह राय, बलवंत सिंह, राकेश टिकैत व कुलवंत सिंह संधू द्वारा आधी रात की प्रैस कांन्फ्रैंस में जब यह खुलासे किए गए तो मीडिया के सामने उक्त शख्स ने कबूल करते हुए कहा कि उन्हे मोबाइलों पर लैंडलाइन से फोन कर आदेश दिए जाते थे। उसके मुताबिक सिंघु बार्डर पर कई स्थानों पर हथियार भी छुपाए गए थे। यह ग्रुप 19 जनवरी से सिंघु बार्डर पर सक्रिय था। पकड़े गए शख्स से इस बात की जानकारी हासिल करनी थी कि किस के पास कितने हथियार हैं। कबूलनामे के अनुसार इससे पहले वह पैसे के कारण मनोहर लाल खट्टर की रैली में भी गड़बड़ी पैदा करने का काम कर चुका है। इस पूरी योजना को 23 से 26 जनवरी में ही अंजाम देना था जिसके लिए उसे 10 हज़ार रुपये मिलने थे। मनजीत सिंह राय ने कहा कि पता नहीं कौन से किसान नेता निशाने पर हैं बल्कि यह है कि किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए कितनी घिनौनी हरकतें की जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार एक और शख्स को भी पकड़ा गया था परंतु भागने में सफल हो गया।