डा. एसपी सिंह ओबराय के प्रयासों से अपने घर लौटी दुबई में फंसी महिला 

श्री मुक्तसर साहिब, 23 जनवरी - (रणजीत सिंह ढिल्लों) - सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख और प्रसिद्ध समाज सेवक डा. एसपी सिंह ओबराय के प्रयासों से दुबई में फंसी जिला श्री मुक्तसर साहिब के साथ संबंधित औरत आज अपने घर लौटी आई है। इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी रिश्तेदारी से ही एक महिला उसे हाऊस मेड का काम दिलाने का झांसा देकर दुबई ले गई थी और उनसे इस काम के बदले 50 हजार रुपए भी लिए गए। उसने उसे एक एजेंट के पास छोड़ दिया और एजेंट की तरफ से एक कंपनी में भेज दिया, जहां उसके समेत कई अन्य पंजाब की महिलाओं को एक कमरे में बंद रखा गया। जब उनकी तरफ से इस काविरोध किया गया तो उक्त कंपनी के मालिक ने उनको धमकी दी कि यदि उनकी तरफ से भारत जाने का नाम लिया गया तो उनको जेल में बंद कर दिया जायेगा। महिला ने बताया कि इसके बाद उसके पारिवारिक सदस्यों की तरफ से डा. एसपी सिंह ओबराय के साथ संपर्क किया गया और उनके प्रयासों से ही आज वह अपने घर पहुंची है। उन्होंने स. ओबराय का विशेष धन्यवाद किया और लोगों से अपील की कि ऐसे लोगों के झांसे में न आएं।