कोरोना से अध्यापिका की मौत के बाद शैक्षणिक विभागों में सहम का माहौल, 4 फरवरी तक स्कूल बंद 

लुधियाना, 23 जनवरी - (सलेमपुरी) - सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गालिब कलां की एक अध्यापिका की आज कोरोना के साथ मौत हो गई है, जिसके बाद पंजाब की समूह शैक्षणिक विभागों में सहम का माहौल पैदा हो गया है। जिला मलेरिया अधिकारी डा रामेश भगत ने जानकारी देते बताया है कि उक्त स्कूल में पढा रही 48 वर्षीय महिला अध्यापिका, जिसका कोरोना वायरस से पीड़ित होने के कारण दयानन्द मेडिकल कालेज और अस्पताल लुधियाना में इलाज चल रहा था, की आज मौत हो गई है। उन्होंने आगे बताया इस स्कूल में अबतक 17 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें 11 अध्यापकों के इलावा 6 बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि प्रभावित अध्यापकों में 10 जिला लुधियाना से जबकि 1 जिला बरनाला के साथ संबंधित है। उन्होंने बताया कि जिला स्वास्थ्य प्रशासन की तरफ से प्रतिदिन अध्यापकों और छात्रों के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उक्त स्कूल को पंजाब सरकार के निर्देशों के  अनुसार 4 फरवरी तक बंद कर दिया गया है।