किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा में हाई अलर्ट घोषित

नई दिल्ली, 26 जनवरी - किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वहीं राज्य के डीजीपी मनोज यादव ने कहा उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही हरियाणा सरकार ने दिल्ली के नजदीक जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी हैं। गृह सचिव राजीव अरोड़ा के आदेश के मुताबिक सोनीपत, पलवल और झज्जर में इंटरनेट सर्विस व सभी SMS सेवाएं बंद रहेंगी, केवल वॉइस कॉल ही एक्टिवेट रहेंगी। इंटरनेट सेवा कल शाम 5:00 बजे तक बंद रहेगी।