कैप्टन ने होशियारपुर में बनने वाले आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट का रखा नींव पत्थर

चंडीगढ़, 03 फरवरी - पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने होशियारपुर जिले के बजवाड़ा में बनने वाले सरदार बहादुर अमीं चंद सोनी आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट का नींव पत्थर रखा, जिसके साथ राज्य के और नौजवानों को रक्षा सेवाओं में अपना भविष्य बनाने के लिए बड़े मौके हासिल होंगे। 27 करोड़ रुपए की लागत के साथ 12.75 एकड़ में क्षेत्रफल में बनने वाले इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग (भवन और मार्ग) की तरफ से किया जा रहा है, जिसको साल 2021 के आखिर तक मुकम्मल किया जायेगा। इस संस्था में वार्षिक 270 उम्मीदवार प्रशिक्षण हासिल करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि नये बनने वाला यह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट हमारे नौजवान लड़के-लड़कियों के सेना में जाने के सपने को साकार करने में बहुत सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे समय, जब हमारी महिला पायलट अफसर राफेल और हेलीकॉप्टर उड़ा रही हैं और रक्षा सेनाएं के प्रत्येक क्षेत्र में सक्रियता के साथ शामिल हैं तो वह दिन भी जल्दी आएगा, जब भारत में हमारी लड़कियां भी अन्य देशों की दूसरी लड़कियों की तरह हथियारबंद सेना का हिस्सा होंगी।