अमेरिका के स्टार खिलाडी ने प्रदर्शनकारी किसानों के आंदोलन के लिए दिए 10 हजार डॉलर

नई दिल्ली, 04 फरवरी - भारत में खेती कानूनों के खिलाफ लम्बे समय से चल रहे किसानी आंदोलन को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिलने लगी है। अंतरराष्ट्रीय हस्तियां इस मुद्दे को उठा रही हैं। वहीं इसके बीच अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) के स्टार खिलाड़ी जूजू समित्थ सुशटर ने आंदोलनकारी किसानों के लिए 10 हज़ार डॉलर दान में दिए हैं, जो किसानों को मेडिकल सहायता प्रदान करेंगे। इस संबंधी उन्होंने संघर्षकारी किसानों की फोटो समेत ट्वीट करके जानकारी दी।