'33 राज्यों में कोरोना संक्रमण के 5,000 से भी कम कोरोना सक्रिय मामले रह गए हैं'


नई दिल्ली,09 फरवरी स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने कहा, “33 राज्यों में कोरोना संक्रमण के 5,000 से भी कम सक्रिय मामले रह गए हैं। 15 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोई भी मृत्यु दर्ज़ नहीं की गई है। 7 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां पिछले 3 हफ्तों में कोई भी मृत्यु नहीं हुई है।”