भीषण भूकंप से थर्राया पूरा उत्तर भारत, दिल्ली-एनसीआर में देर तक महसूस किए गए झटके

नई दिल्ली ,12 फरवरी राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए हैं। रात करीब 10.30 बजे आए भूकंप के झटके उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान बताया जा रहा है, जहां इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 बताई जा रही है। जबकि भूकंप का दूसरा केंद्र पंजाब का अमृतसर था, जहां तीव्रता 6.1 बताई जा रही है।