बिहार में सड़क दुर्घटना होने पर वाहनों का रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस भी होगा रद्द

पटना, 24 फरवरी - बिहार में सड़कों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सड़क दुर्घटना में दोषी वाहनों का अब रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाएगा। साथ ही चालक का लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया जाएगा। परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने ये फैसला लिया है। इसके साथ ही सरकार ऑटो और बस में ओवरलोडिंग को लेकर भी एक विशेष अभियान भी चलाने वाली है। जिलों में हेलमेट, सीटबेल्ट के साथ फिटनेस जांच अभियान में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।