कोरोना खत्म नहीं हुआ और अब डेंगू ने दी सीमा क्षेत्र में दस्तक 

अजनाला, 06 मार्च - (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - चीन के वुहान शहर से शुरू होकर विश्व भर में फैले कोरोना वायरस की भयानक महामारी का कहर अभी खत्म नहीं हुआ था कि ठंड का सीजन खत्म होते ही गर्मी की शुरुआत पर सीमा क्षेत्र में डेंगू की तरफ से दस्तक दी गई है। इसकी पुष्टि करते सिविल अस्पताल अजनाला के सीनियर चिकित्सा अधिकारी डा. ओम प्रकाश ने बताया कि कुछ दिन पहले समीप के गांव गुज्जापीर के रहने वाले 17 वर्षीय नौजवान करण को बुखार था, जिसका डेंगू टेस्ट किया गया था। उन्होंने बताया कि दो साल पहले अजनाला में डेंगू से हुई मौतों के बाद भारत सरकार और पंजाब सरकार की तरफ से अजनाला के सिविल अस्पताल में स्थापित की डेंगू लेबोरेटरी में नौजवान करण के लिए सैंपलों की जांच के दौरान उसकी डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीनियर चिकित्सा अधिकारी डा. ओम प्रकाश ने आगे बताया कि करण की हालत अब ठीक है, जिसको छुट्टी दे दी गई है और उक्त नौजवान के घर में एंटी लारवा दवा का छिड़काव करने के लिए संबंधित टीमें को हिदायत की गई है।