बाघापुराना: जत्थेदार तीर्थ माहला के नेतृत्व में अकालियों ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष लगाया धरना

बाघापुराना, 08 मार्च - (बलराज सिंगला) - शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के दिशा-निर्देशों के मुताबिक पेट्रोल-डीज़ल, रसोई गैस की कीमतों, बढ़ रही महंगाई और कैप्टन सरकार की वादा खिलाफी के विरुद्ध कांग्रेस सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध धरने लगाने की लड़ी के अंतर्गत स्थानीय एसडीएम कार्यालय के समक्ष जिला प्रधान और हलका इंचार्ज जत्थेदार तीर्थ सिंह माहला के नेतृत्व में अकालियों ने धरना लगाया। इस धरने में सत्ता पक्ष कैप्टन सरकार की तरफ से लोगों के साथ किये वायदे पूरे न करने के रोष के तौर पर अकाली नेताओं, वर्करों और समर्थकों ने बड़े स्तर पर शमूलियत की। इस मौके पर संबोधन करते जत्थेदार तीर्थ सिंह माहला ने कहा कि 'मंगदा है पंजाब हिसाब कैप्टन से' कसम खाकर लोगों के साथ किये हुए वायदे पूरे न करने का। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन ने अपने राज में लोगों को ऐसे बुरे दिन दिखाए, जो कभी लोगों ने सपने में भी नहीं देखे हों, भूमि और रेत माफिया शिखरों को छू चुका है, किसानों के साथ कर्ज माफी का किया वादा जुमला साबित हुआ, शगुन स्कीम की राशि बढ़ाना और बुढापा पैंशन दोगुनी करना सिर्फ बहाने ही साबित हुए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर बरसते कहा कि कृषि को लेकर लाए गए नये कानून तुरंत रद्द किये जाएं, क्योंकि यह कानून किसान विरोधी हैं। इस दौरान धरने के उपरांत अकालियों के वफद की तरफ से सार्वजनिक मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम राजपाल सिंह को एक मांग-पत्र भी सौंपा गया। इस मौके पर जत्थेदार जगतार सिंह राजेआना, कर्नल दर्शन सिंह समाध भाई, जत्थेदार हरमेल सिंह मोड़ पूर्व चेयरमैन, (बलतेज सिंह लंगेआना, गुरजंट सिंह भुट्टों रोडे, गुरजीत सिंह कोटला, बचित्तर कालेके, जरनैल सिंह लंगेआना, जैलदार बलविन्दर वांदर, सभी सर्कल प्रधान), अरविन्दर पप्पी संगतपुरा, प्रधान जगसीर सिंह लंगेआना, राजवंत सिंह माहला, तरलोचन कालेके हलका यूथ प्रधान, पूर्व सरपंच जगदेव सिंह निगाहा, प्रधान आत्मा सिंह बराड़ के इलावा बड़े स्तर पर अकाली वर्करों और समर्थकों ने शामिल होकर केंद्र और पंजाब की कैप्टन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।