बहबल कलां गोलीकांड: सुमेध सैनी और उमरानंगल फरीदकोट अदालत में हुए पेश

फरीदकोट, 08 मार्च - (जसवंत सिंह पुरबा, सरबजीत सिंह) - जिला फरीदकोट के गांव बहबल कलां में 14 अक्तूबर 2015 को संगत पर कथित तौर पर पुलिस की तरफ से चलाईं गई गोलियों संबंधी थाना बाजाखाना में दर्ज हुए मामले में विशेष जांच टीम की तरफ से मुलजिम के तौर पर नामज़द होने के बाद पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी और आईजी परमराज सिंह उमरानंगल आज स्थानीय इलाका मैजिस्ट्रेट सुरेश कुमार की अदालत में पेश हुए। सुमेध सैनी इस मामले में आज पहली बार फरीदकोट की अदालत में निजी तौर पर पेश हुए। इस गोलीकांड में दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी। इस दोहरे कत्ल कांड में मुलजिम के तौर पर नामज़द हुए पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी को इलाका मैजिस्ट्रेट सुरेश कुमार ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों के मुताबिक एक लाख रुपए के जमानतनामे और मुचलके को भरने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया।