दिल्ली में लॉ यूनिवर्सिटी खोली जाएगी:वित्त मंत्री सिसोदिया


नई दिल्ली 9 मार्च दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया- दिल्ली सरकार ने आज़ादी की 100वीं वर्षगांठ पर 2048 में 39वें ओलिंपिक खेल की मेजबानी करने का लक्ष्य बनाया है। कम से कम 10 खेल क्षेत्रो में अंतरराष्ट्रीय मेडल विजेता तैयार करने का लक्ष्य होगा।दिल्ली में एक टीचर ट्रेनिंग यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी, जिसमें देश और दुनिया के बेहतरीन टीचरों की मदद से दिल्ली के लिए अच्छे टीचर तैयार किए जाएंगे। इसके साथ ही दिल्ली लॉ यूनिवर्सिटी भी खोली जाएगी। वित्त मंत्री सिसोदिया ने बजट भाषण में यह ऐलान किया।