संयुक्त किसान मोर्चा के बड़े ऐलान

अमृतसर, 31 मार्च - (हरमिन्दर सिंह) - कृषि कानूनों के विरुद्ध आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से नये फैसले लेते हुए 5 अप्रैल को एफसीआई बचाओ दिवस मनाने, 10 अप्रैल को केएमपी को 24 घंटे बंद करने, 13 अप्रैल को बैसाखी का त्योहार दिल्ली की सीमाओं पर मनाने, 14 अप्रैल को डा. भीम राव अम्बेडकर के जन्मदिवस पर संविधान बचाओ दिवस मनाने, 1 मई को मज़दूर दिवस दिल्ली मोर्चों पर मनाने और संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में मई में संसद मार्च करने का ऐलान किया है।