कोरोना के चलते लगाए गए नाइट कर्फ्यू को लेकर दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

नई दिल्ली, 06 अप्रैल - दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्‍ली सरकार ने  एक बार फिर नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। दिल्ली सरकार का यह आदेश आज रात से ही लागू हो जाएगा। नाईट कर्फ्यू रात 10 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे रहेगा। इस दौरान आप आप घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे। सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। नाईट कर्फ्यू के दौरान किसी भी तरह की गतिविधि पर पूरी तरह से पाबंदी होगी। आम लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली में रोजाना कोरोना के करीब 4000 से अधिक मामले सामने आ रहे है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सरकार ने यह फैसला लिया। सरकार ने नाइट कर्फ्यू लागू करते हुए हर गतिविधि पर पाबंदी लगाई है, लेकिन जरूरी सेवाओं को लेकर राहत भी दी है।