आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को पहला आईपीएल मैच हराया

चेन्नई, 9 अप्रैल (भाषा): हर्षल पटेल के पांच विकेट और एबी डिविलियर्स की विषम परिस्थितियों में खेली गयी 48 रन की आकर्षक पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रोमांचक उद्घाटन मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स को दो विकेट से हराया। कप्तान विराट कोहली (29 गेंदों पर 33, चार चौके) और ग्लेन मैक्सवेल (28 गेंदों पर 39, तीन चौके, दो छक्के) के आउट होने के बाद जब आरसीबी की टीम संकट में दिख रही थी तब डिविलियर्स ने 27 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से महत्वपूर्ण पारी खेली और स्कोर आठ विकेट पर 160 रन तक पहुंचाया।  मुंबई इंडियन्स ने नौ विकेट पर 159 रन बनाये थे। सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन (35 गेंदों पर 49, चार चौके, तीन छक्के) तथा सूर्यकुमार यादव (23 गेंदों पर 31, चार चौके, एक छक्का) ने धीमी पिच पर दूसरे विकेट के लिये 70 रन जोड़कर मुंबई को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया, लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने क्षेत्ररक्षकों से मदद न मिलने के बावजूद उसे बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। अंतिम चार ओवरों में केवल 25 रन बने। पटेल ने पारी के आखिरी ओवर में केवल एक रन दिया और तीन विकेट लिये। उन्होंने कुल 27 रन देकर पांच विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उनके अलावा मोहम्मद सिराज (चार ओवर 22 रन) और काइल जेमीसन (27 रन देकर एक) ने भी कसी गेंदबाजी की। देवदत्त पडिक्कल के स्वास्थ्य कारणों से नहीं खेल पाने के कारण आरसीबी ने वाशिंगटन सुंदर को कोहली के साथ पारी का आगाज करने भेजा लेकिन उसका यह दांव नहीं चला।