सोनिया गांधी संग वीडियो कान्फ्रेंस के ज़रिये हुई मीटिंग में कैप्टन ने बताए पंजाब में कोरोना की स्थिति 

चंडीगढ़, 10 अप्रैल - कांग्रेस पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए मुख्यमंत्रियों और कांग्रेस शासित राज्यों के मंत्रियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के ज़रिये एक मीटिंग की, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह शामिल हुए | इस मौके उन्होंने बताया कि पंजाब में मौजूदा समय में 85,000 -90,000 व्यक्तियों को एक दिन में टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है, जिसके चलते अब सिर्फ 5 दिनों की टीका सप्लाई बचें हैं।