किसानों ने गेहूं की बोली न होने के विरोध में की नारेबाजी 

तपा मंडी, 10 अप्रैल - (कुलतार सिह तपा) - राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार मंडियों में गेहूं की आवक के लिए मार्किट कमेटी प्रबंधकों द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई हैं, लेकिन वहां अलग-अलग गांवों से गेहूं की फसल लेकर आये मंडियों में बैठे किसानों द्वारा बोली ना होने के विरोध से संबंधित अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।