छत्तीसगढ़ में कोरोना का बढ़ा खतरा, तीन जिलों में लॉकडाउन का फैसला 

रायपुर,11 अप्रैल - छ्त्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए तीन जिलों में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। सरकार के निर्णय के मुताबिक बिलासपुर, सरगुजा और सूरजपुर जिले में लॉकडाउन लगाया जाएगा। बिलासपुर में जहां 14 अप्रैल से लॉकडाउन लगेगा, वहीं सूरजपुर और सरगुजा में 13 अप्रैल से ही पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। आदेश के मुताबिक इस दौरान सिर्फ इमर्जेंसी सेवाओं की ही छूट दी जाएगी। वहीं लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।