श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर यादगारी डाक टिकट जारी करेगी भारत सरकार - सीएम कैप्टन 

चंडीगढ़, 01 मई - श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400वें प्रकाश पर्व पर चल रहे समागमों के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को बस्सी पठाना में पुरानी जेल की संभाल और विकास समेत कई विकास प्रोजेक्ट लोगों को समर्पित किये। उल्लेखनीय है की यहां पर श्री गुरू तेग बहादुर जी के समर्थकों को नूर मोहम्मद खान मिर्ज़ा ने 40 दिनों के लिए कैद में रखा था। मुख्यमंत्री ने इस मौके बताया कि उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन भेजा गया है जिसमें ऐतिहासिक जश्नों के लिए 938.37 करोड़ रुपया के बारे में विस्तार के साथ बताया गया है। कैप्टन की तरफ से बताया गया कि विरासत-ए-खालसा, श्री आनंदपुर साहिब के नज़दीक एक नेचर पार्क विकसित किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि भारत सरकार जल्द ही श्री गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व पर यादगारी डाक टिकट जारी करेगी।