लालू ने कहा, 'गंगा मैया की गोद में शवों का अंबार' तेजस्वी बोले , 'आंकडों में फर्जीवाड़ा'


नई दिल्ली, 14 मई - कोरोना की दूसरी लहर में बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी आरजेडी सरकार पर लगातार निशाना साध रही है। इसी के तहत, आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को एकबार फिर गंगा में मिल रहे शवों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। इस बीच, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर आंकड़ो का फजीर्वाडा कर राज्यवासियों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसे बंद करने की नसीहत दी है। आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि कि गंगा की गोद में शवों का अम्बार लगना बेहद चिंताजनक, दर्दनाक और शर्मनाक है। उन्होंने लोगों से गंगा को बचाने की भी अपील की।