सर्वोत्तम फुटबालर रॉबर्ट लोवांडोवस्की का नया करिश्मा

विश्व फुटबाल में बड़ा स्थान रखने वाली जर्मनी फुटबाल की बुंदस्लीगा के हाल ही में समाप्त हुए सत्र के दौरान जहां प्रसिद्ध क्लब बायरिन म्यूनिख ने लगातार 9वीं बार खिताब पर कब्ज़ा किया, वहीं इस टीम के सितारे राबर्ट लोवांडोवस्की ने एक नई उपलब्धि हासिल की। राबर्ट ने उक्त लीग के एक सत्र में सबसे अधिक 41 गोल करने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। उसने गोरार्ड मूलर द्वारा 1971-72 सत्र के दौरान बनाया 40 गोल करने का कीर्तिमान, 49 वर्ष बाद तोड़ दिया है। राबर्ट ने यह रिकार्ड 29 मैच खेल कर बनाया है। उसकी टीम ने 34 मैच खेल कर, 24 जीत के साथ 78 अंकों से खिताबी जीत दर्ज की। पोलैंड के राबर्ट लोवांडोवस्की के लिए यह सत्र बहुत यादगारी रहा है। उसने अर्जेंटीना के सितारे लियोन मैसी और पुर्तगाल के खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का फीफा सर्वोत्तम खिलाड़ी पुरस्कार पर लगभग 12 वर्ष से चला आ रहा कब्जा तोड़ कर खिताब अपने नाम किया है। फीफा सर्वोत्तम खिलाड़ी का खिताब जीतने वाला लोवांडोवस्की पोलैंड का पहला खिलाड़ी है। इसके साथ ही वह बायरन म्यूनिख क्लब का भी पहला खिलाड़ी है जिसने उक्त खिताब जीता है। 32 वर्षीय लोवांडोवस्की को फीफा सर्वोत्तम खिलाड़ी बनने के लिए लियोन मैसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा परन्तु उसकी कारगुजारी को चयनकर्ता नज़रअंदाज़ नहीं कर सके। लोवांडोवस्की की यदि इस सत्र की कारगुजारी देखी जाए तो उसने यूरोपीय फुटबाल लीग के 10 मैचों में 15 गोल किये, जो किसी खिलाड़ी द्वारा उक्त टूर्नामैंट में किये गये सबसे अधिक गोल हैं। वह जर्मनी की बुंदस्लीगा में भी इस बार सबसे अधिक गोल करने वाला खिलाड़ी बना। यूएफा चैम्पियन्स लीग में 4 मैचों के दौरान 3, डी.एफ.बी. के 5 मैचों में 6 गोल किये। इसके मुकाबले चैम्पियन्स लीग में मैसी 3 और रोनाल्डो 4 गोल ही कर सके। इस गोल अन्तर ने फीफा पुरस्कार के लिए लोवांडोवस्की को मज़बूत दावेदार बना दिया था। लोवांडोवस्की समूचे रूप में बुंदस्लीगा में 250 से अधिक गोल करने वाला तीसरा खिलाड़ी बना है।  राबर्ट लोवांडोवस्की ने सन् 2007 और 2008 में अंडर-19 और 21 वर्ग में सिर्फ 4 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल कर ही सीनियर राष्ट्रीय टीम में जगह बना ली, जो आज तक बरकरार है। वह पोलैंड की टीम की ओर से अब तक 116 मैचों में 63 गोल कर चुका है। उसने अपना सफर डैल्टा वर्साव क्लब से 2005 में शुरू किया था। फिर वह लीगिया वर्साव के लिए 2, जनिज़ परुस्जकोव की ओर से 3, लैच पोज़नान के ओर से 3 और ब्रूसिया डौर्टमंड क्लब की ओर से 4 सत्र खेला। लोवांडोवस्की ने ब्रूसिया डौर्टमंड क्लब की ओर से 131 मैचों में 74 गोल किये। इसके उपरान्त उसने 2014 में बायरन म्यूनिख के लिए खेलना शुरू किया जो अभी तक जारी है। इस क्लब के लिए लोवांडोवस्की 201 मैचों में 177 गोल कर चुका है। उक्त पुरस्कार जीतने से पहले पोलैंड की फुटबाल टीम का कप्तान राबर्ट लोवांडोवस्की यूएफा प्लेयर आफ द ईयर 2019-20 सहित और भी कई खिताब जीत चुका है और विश्व कप में भी अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुका है। राबर्ट लोवांडोवस्की चाहे अधिकतर जर्मनी में ही रहता है परन्तु उसने पोलैंड में भी अपना आलीशान घर बनाया हुआ है।

    -मो. 97795-90575