बुजुर्गों के लिए कितनी फि क्रमंद रहती हैं आप ?

अक्सर घरों में बुजुर्गों के प्रति अच्छा व्यवहार होता है जिन घरों में महिलाएं उनके लिए फिक्रमंद होती हैं। क्या आप भी ऐसी सजग और संवदेनशील महिलाओं में शामिल हैं? आइये परखकर देख लेते हैं।
1- आपके लिविंग रूम में, घर के बुजुर्गों के आराम से बैठने और आराम के लिए जगह सुनिश्चित है-
क- हां
ख- इसकी जरूरत ही नहीं है, वह जहां चाहें उठ बैठ सकते हैं।
ग- इस बारे में तो कभी सोचा ही नहीं।
2- आपके बूढ़े सास-ससुर घर में कहां सोते हैं?
क- बरामदे से लेकर लिविंग रूम तक जहां उनका मन हो सो जाते हैं।
ख- घर में उनके लिए बकायदा एक बेडरूम है।
ग- घर के बाहरी कमरे में सोते हैं ताकि घर से बाहर जाने में उन्हें कोई दिक्कत न हो।
3- घर का बाथरूम बनवाते समय आपने अपने बुजुर्गों का विशेषतौर पर ध्यान रखा है ताकि उससे उनको किसी किस्म की परेशानी न हो।
क- हां, यह जरूरी था।
ख- उनके लिए कोई अलग से बाथरूम नहीं है, वह घर के किसी भी बाथरूम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ग- बाथरूम बनवाते समय यह बात ध्यान में नहीं आयी।
4- घर में रात का भोजन सबसे पहले-
क- बुजुर्गों को दिया जाता है ताकि वह खाकर आराम कर सकें।
ख- जब सब खाते हैं तब ही वह भी खाते हैं।
ग- बुजुर्गों की मर्जी है वह जब खा लें, उनके लिए अलग से कोई नियम नहीं है।
निष्कर्ष- अगर आपने इस क्विज के सभी सवालों को ध्यान से पढ़ा है और सवालों के जो जवाब सचमुच आपके अनुकूल हैं, उन्हीं पर टिक किया है तो अपने हासिल नंबरों से बुजुर्गों के प्रति आपकी फिक्त्रमंदी कुछ यूं है।
क- अगर आपके कुल हासिल अंक 20 या इससे ज्यादा हैं तो आप अपने बुजुर्गों का न सिर्फ सम्मान करती हैं बल्कि उनकी सुविधा का भी भरपूर ख्याल रखती हैं।
ख- यदि आपके हासिल अंक 20 से कम मगर 10 या 10 से ज्यादा हैं तो आप बुजुर्गों के प्रति संवेदनशील तो हैं लेकिन उन्हें स्पेशल ट्रीट करने के बारे में नहीं सोचती हैं।
ग- यदि आपके हासिल अंक 9 या उससे कम हैं तो संभव है आपको बुजुर्गों की सुविधाओं को ध्यान रखने की चाहत हो, लेकिन व्यवहारिक सच यही है कि आप ऐसा नहीं करतीं वजह चाहे जो भी हो।
-इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर